रिपोर्टर संजय जैन बड़ोदआगर मालवा
बड़ौद। मालवा के उद्धारक परम पूज्य आचार्य भगवंत नवरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराजा की नवम् पुण्यतिथि
भोपावर तीर्थ में महोत्सव के रुप में 19 जनवरी को आयोजित होने जा रहीं हैं।
जिसका आमंत्रण देने नवरत्न परिवार के प्रादेशिक अध्यक्ष सुनिल जी रायपुरिया, राष्ट्रीय प्रबंधक राजेशजी
कांठेड़,राष्ट्रीय सदस्य ललितजी भंडारी एवं विजयजी रायपुरिया पधारे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत
बड़ौद नवरत्न परिवार के अध्यक्ष विपुल गांधी, महामंत्री अंकित हंसगोता, उपाध्यक्ष आयुष जैन, कोषाध्यक्ष
सीए पियुष जैन आदि द्वारा किया गया।अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में कहाँ गया कि गुरुदेव की पुण्यतिथि
महोत्सव आयोजित कर वर्तमान आचार्य भगवंत परम पूज्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराज के
सानिध्य में होने जा रहा है। बड़ौद श्री संघ एवं नवरत्न परिवार के सभी सदस्य परिवार सहित आमंत्रित हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव विजयजी जैन, ट्रस्टी ललित राजावत, पियुष जैन, बंटी नाहर, अभय टेनपा, लखन संघवी, पंकज धींग, केतन जैन,मयंक तलेरा,