ताज़ा ख़बरें

नगर पंचायत लैलूंगा के प्लेसमेंट कर्मचारियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल में समर्थन देने दल बल के साथ पहुँची लैलूंगा विधायक श्रीमती कुंजविहारी विद्यावती सिदार

छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय, नगर पालिका, नगर पंचायत में इन दोनों अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारियों का संयुक्त महासंघ के आव्हान पर प्लेसमेंट कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते काम काज ठप पड़ा है।

नगर पंचायत लैलूंगा के प्लेसमेंट कर्मचारियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल में समर्थन देने दल बल के साथ पहुँची लैलूंगा विधायक श्रीमती कुंजविहारी विद्यावती सिदार

 छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय, नगर पालिका, नगर पंचायत में इन दोनों अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारियों का संयुक्त महासंघ के आव्हान पर प्लेसमेंट कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते काम काज ठप पड़ा है। छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय में काम करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर हैं।नाराज कर्मचारियों का कहना है कि उनकी चार सूत्री मांगों को शासन पूरा करे। प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगरीय निकाय में काम बंद पड़ा है।हड़ताल से सबसे ज्यादा असर साफ सफाई और वाटर सप्लाई पर पड़ा है। नगरीय निकाय के प्रशासनिक काम भी नहीं हो पा रहे हैं।ठेका प्रथा को बंद किए जाने की मांग दस सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग.श्रम सम्मान निधि के रुप में हर महीने 4 हजार देने , .वेतन का मूल भुगतान सीधे नगरीय निकाय के जरिए खाते में करने की मांग.नगरीय निकाय में हड़ताल, प्लेसमेंट कर्मचारियों का दावा है कि वो पिछले 10 से लेकर 20 सालों से यहां काम कर रहे हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ठेका प्रथा के तहत होने वाले वेतन भुगतान को समाप्त किए जाने की मांग की है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने विधायक महोदय को अवगत कराते हुए कहा कि उनके हितों की रक्षा की जानी चाहिए. धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उनसे बातचीत के लिए अभी तक कोई भी कदम विभाग की ओर से नहीं उठाया गया है। नगर पंचायत लैलूंगा के हड़ताल में दशरथ पैंकरा,विनोद पांडे,राजू पटेल अनिल बनी, हुरदानंद पटेल ,श्याम पटेल, संजय साहू गोपाल चौहान एवं अन्य एवं समस्त प्लेसमेंट कर्मचारीगण बड़े तादाद में उपस्थित रहे। विधायक श्रीमती विद्यावती ने कहा कि आप की मांग जायज है । आप लोगो की मांग को पूरा कराने के लिए में आप लोगो के बीच उपस्थित हु ।। और आप सभी को विस्वास दिलाती हु की आप लोगो की मांग को सरकार के पास ले के जाऊंगी और पूरा करूंगी। लैलूंगा विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि ठंडा राम बेहरा , जनपद अध्यक्ष श्री मति किरण पैंकरा, युवा नेता, अपरांश सिन्हा , ब्लाक अध्यक्ष आलोक गोयल सहित काफी तादात में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️……

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!