पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात आरोपी पर किया इनाम घोषित
खण्डवा 12 दिसम्बर, 2024 – थाना किल्लोद में दर्ज कोमल सिंह पिता गजराज सिंह निवासी ग्राम कुण्डिया द्वारा स्वयं की माँ की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाने तथा गले, कान एवं हाथ के जेवर निकालकर ले जाने व माँ की मृत्यु की सूचना डॉयल 100 पर दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि जो भी व्यक्ति इनको गिरफ्तार कराने में मदद करेगा या गिरफ्तार कराने के लिए जरूरी सूचना देगा उसे 10,000 रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का होगा।
2,507 Less than a minute