ग्राम पंचायत बुचरो में वर्षों से पड़ा गड्ढा रूपी पुलिया जिसकी तस्वीर साफ साफ दिखाई गई है।
ग्राम पंचायत बुचरो मे एक ऐसा रोड है जिस रोड मे पुलिया तो है पर पुलिया पर गड्ढा जिस रोड मे सैकड़ों लोग आते जाते हैं दिन के उजाले में साफ साफ नजर आता है। पर रात में अचानक कोई गिर जाए तो क्या होगा,ग्राम सिंगरावल जाने वाली रोड मे किसी दिन कोई टूटी फूटी पुलिया मे गिर सकता है,क्या सरपंच ध्यान देंगे ये चर्चा का विषय बना है जिसका मरम्मत कब तक मे होता है। स्कूली बच्चों तथा मवेशियों राहगीरों का आना जाना बराबर लगा रहता है। तस्वीर से साफ साफ पता चलता है कितना खतरा है। पत्रकार सत्येन्द्र दुबे सिंगरौली