मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह 25 दिसम्बर को
आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 16 दिसम्बर निर्धारित
खण्डवा 10 दिसम्बर, 2024 – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 25 दिसम्बर को जनपद पंचायत खालवा में किया जा रहा है। जिसमें पात्र जोड़ों का निःशुल्क विवाह किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह रहेंगे। जनपद पंचायत खालवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि पात्र वर-वधु अपनी ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र परीक्षण कराकर संबंधित वधु की जनपद पंचायत से जांच उपरांत अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर, आवेदन जनपद पंचायत खालवा में अंतिम तिथि 16 दिसम्बर तक जमा कर सकते है।