मानव अधिकार सुरक्षा एवम संगठन की राष्ट्रीय समिति के महामंत्री श्री तपनजी अग्निहोत्री कानपुर ने इंदौर जिले के राम चंद्र शर्मा गौतमपुरा को कोर टीम ने उपाध्यक्ष मनोनीत किया इनकी नियुक्ति से जिले संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाबसिंह चंदेल डा किरण अग्निहोत्री राष्ट्रीय निर्देशक महिला संगठन ने श्री को बधाई दी विकास जायसवाल राजेश वर्मा सर गौरीशंकर नागर महेश बाघेवाल पवन कुमार शर्मा इंदौर मनोहर शर्मा सुदामा नगर इंदौर प्रियंका शर्मा एलआईसी हाउसिंग एजेंट मितांश शर्मा डाक्टर शिवम् शर्मा डाक्टर जितेंद्र पटेल ने भी बधाई दी