खण्डवा-जिले के विभिन्न थानो मे कुल 20 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 15 प्रकरणों मे 15 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 02 प्रकरण मे 02 अनावेदक के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत 02 प्रकरण मे 03 अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 17 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।
2,509 Less than a minute