रिपोर्टर संजय जैन
बडौद विकास खण्ड अंतर्गत शा मा वि बागरीखेड़ा जनपद शिक्षा केंद्र बडौद परिसर में निशुल्क साइकल वितरण संपन्न
हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री श्याम सिंह जी परिहार, अध्यक्षता
भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह जी परिहार नेकी, विशिष्ट अतिथि श्री लाल सिंह जी राजपूत, नगर परिषद
उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी चौहान, श्री जसपाल सिंह जी परिहार, भाजपा
नेता श्री महेंद्र जैन ,श्री पारस जी जैन, आशीष जी जायसवाल, श्री कमल जी श्रीमाल भाजपा मंडल
महामंत्री, रतन लाल जी परमार आदि उपस्थित रहेl कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश
जी सोनी एव संकुल प्राचार्य उत्कृष्ट श्याम विश्वकर्मा संकुल प्राचार्य कन्या प्रहलाद सिंह जी, बीआरसीसी
परवेज खान समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहे l कार्यक्रम में -जनशिक्षा केंद्र क. उ.मा. वि. के समस्त मा.वि. शालाओ के पात्र विद्यार्थियों,
शा.क. उ. मा. वि. बडौद के कक्षा 9 वी की पात्र छात्राएं,
शास. उत्कृष्ठ उ. मा. वि. बडौद के कक्षा 9 वी के समस्त पात्र छात्र/छात्रायें,
शास मॉडल उ. मा. वि. में कक्षा 9 एवं 6 टी के समस्त पात्र छात्र/छात्राएं को निशुल्क साइकिल वितरित की
गई l विकासखंड के शेष पात्र संस्थाओं के कक्षा छठी एवं नवीन के बालक बालिकाओं की साइकिल वितरित भी कल से अनवरत जारी रहेगी l कार्यक्रम में संबंधित
संस्थाओं के संस्था प्रधान शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे l कार्यक्रम की प्रस्तावना विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश जी सोनी ने रखी l मुख्य
अतिथि श्री श्याम सिंह जी परिहार ने शासन की योजनाओं को मूर्त रूप देने एवं विद्यार्थी ओर पदस्थ शिक्षकों को नियमित विद्यालय आने के लिए कहा
कार्यक्रम का संचालन संतोष जी जैन दादा भाई ने किया l कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री दशरथ मसानिया प्राचार्य हाई स्कूल बापचा बडौद ने माना ।