ताज़ा ख़बरें

झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम उमरिया दरबार में खेत से मिला 191 किलोग्राम गांजा

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त*

 

23.11.2024

झाबुआ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध विगत समय से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग झाबुआ श्रीमती रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आर.सी. भास्करे व उनकी टीम द्वारा दिनांक 22.11.2024 को ग्राम उमरिया दरवार में मुखबीर की सूचना पर अवैध गांजे के उत्पादन के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में छगन पिता बुचा डामोर निवासी उमरिया दरवार के खेत से 191 किलोग्राम गांजा को जप्त किया गया व आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी झाबुआ निरी. आर. सी. भास्करे, उप निरी. के.सी. सिर्वी,सउनि राजेश गुर्जर, सउनि कृष्णकांत तिवारी, आर. महेन्द्र सोने, आर.516 चन्द्रभानसिंह, आर.493 गणेश लोधा, आर. केदार, प्र.आर.523 मनोहर, आर. खुरभान का योगदान रहा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!