ताज़ा ख़बरें

किसान और मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी दो दिवसीय दौरे पर डूब प्रभावित ग्राम मालूद में*

*इंदिरा सागर से डूब प्रभावितो का दो दिवसीय प्रदर्शन ग्राम मालूद में*

*किसान और मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी दो दिवसीय दौरे पर डूब प्रभावित ग्राम मालूद में*
*इंदिरा सागर से डूब प्रभावितो का दो दिवसीय प्रदर्शन ग्राम मालूद में*

*डूब प्रभावित कार्यकर्ताओं की खंडवा में बैठक*

खण्डवा-किसान एवं मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार काकाजी खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के ग्राम मालूद में 23 नवंबर शनिवार को आ रहे हैं। शिवकुमार शर्मा काकाजी इंदिरा सागर से प्रभावितों को न्याय दिलाने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं ।इंदिरा सागर बांध से प्रभावित डूब पीड़ितो के द्वारा लगातार जनसभाओं का दौर चल रहा है। हरसूद , कालापाठा,सतवास के बाद 23 तारीख को मालूद में डूब प्रभावित लोगों का जमघट लग रहा है। यहां प्रभावितों द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।23 तारीख को काकाजी इंदिरा सागर परियोजना की डूब में आए गांवों का दौरा करेंगे । विस्थापितों की समस्याएं जानेंगे उनके साथ सीधा संवाद करेंगे, कानूनी सलाह देंगे तथा उन्हें न्याय कैसे मिलेगा इस पर चर्चा करेंगे।तथा 24 नवंबर रविवार को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव गोपाल पाटीदार भी रहेंगे उक्त जानकारी आंदोलन के संयोजक सुजान सिंह राठौड़ ने खंडवा में कार्यकर्ताओं की बैठक में दी । शुक्रवार खंडवा में कार्यकर्ताओं की बैठक में सुजान सिंह राठौड़, संजय सिंह पवार राष्ट्रीय संयोजक जय हिंद सेना, रंजीता चौहान प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सफाई कर्मचारी संघ, गोपाल सावनेर , लक्ष्मण केलदे,राधेश्याम पटेल सर्व आदिवासी समाज सुधार समिति, करण सिंह चौहान जयश संगठन, डी एल बकोरिया एडवोकेट अमरचंद मेहता, जय नारायण गुर्जर ,बाबूलाल पटेल, श्यामां नायक, अमर सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!