एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा-देवी अहिल्याबाई का यह त्री शताब्दी वर्ष है इसी तारतम्य में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय ने एक ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन किया जिसमें विद्यालय की बहिनों को देवी अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में स्थित किले व उसमें सहेजकर रखी उनके समय की तलवार,भाला आदि वस्तुओं के दर्शन कराये गये और साथ ही बहिनों ने देवी अहिल्याबाई के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की तथा साड़ी के कारखाने में भी भ्रमण कराया जहां बहनों ने महेश्वरी साड़ी बनाने की जानकारी प्राप्त की और बहनों को स्वदेशी वस्तुओं का महत्व भी बताया गया ।
इसके पश्चात ऐतिहासिक स्थल मांडू का भी भ्रमण कराया गया जहाँ पर उन्होंने रानी रूपमती महल,हिंडोला महल, चंपा महल आदि महलों को देखा साथ ही इनके इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।