
अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ़ तुषार राठौड़ की खबर,✍️
अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की बहनों को सिंगल क्लिक से 18 वी किश्त की राशि अंतरित की गई । यह कार्यक्रम इंदौर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारित हुआ।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने सभी हितग्राहियों के साथ देखा एवं सुना। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिले की 1 लाख 29 हजार से अधिक लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपए की मासिक किश्त एक सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रेषित की। इसी के साथ सिलेंडर रिफिल के लिए भी हितग्राही लाडली बहनों के खातों में राशि अंतरित की गई। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को भी उन्होंने एक सिंगल क्लिक से अंतरित किया। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉक से लाडली बहना उपस्थित थी।