ताज़ा ख़बरें

संभागीय कलार समाज द्वारा जय सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती में ग्राम नेगानार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक किरण देव

जगदलपुर विधानसभा दरभा ब्लाक के ग्राम नेगानार में संभागीय कलार समाज (जुगानी) के द्वारा जय सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के उपलक्ष में आयोजित पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शामिल हुए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ग्राम नेगानार में आयोजित जय सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के पूजा अर्चना में शामिल होकर भगवान से बस्तर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते संभागीय कलार समाज जुगानी को जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया ।

किरण देव ने कहा समाज ने जो भी मांग रखा है उसे जल्द पूरा किया जाएगा ।

इस दौरान रामाश्रय सिंह मनोहर तिवारी, मंडल अध्यक्ष फूल सिंह सेठिया संभागीय अध्यक्ष सूरीज नाथ, सरपंच बलराम , दुर्जन,मंडल महामंत्री पीडी हरीश, उपाध्यक्ष संतोष बघेल , गागराराम ,अनंत राम कश्यप, सीता नाग, दलपत राय, जयमन मोर्य, मंगल साय,सोनू राम , मुन्ना नाग,सूरज जायसवाल ,मोहन जायसवाल,सोनामनी , भोला श्रीवास्तव, धमेंद्र ठाकुर,दरभा बीइओ श्री पात्र, एवं समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य ,ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!