Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

नगर के सकल व्यापारी संघ ने पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया धन्यवाद एवं नूतन वर्ष की शुभकामनाएं

 

झाबुआ नगर के सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं कई व्यापारी सदस्यों एवं महिला इकाई की सदस्यो सहित आज पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय पर दीपावली पर्व के दौरान नगर बाजार में सर्व सुविधा युक्त ट्रैफिक व्यवस्था को जमाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया एवं नूतन वर्ष की बधाइयां दी।

*पुष्पमाला के स्थान पर तुलसी जी का पौधा देने की प्रथा का आरंभ करना*

सकल व्यापारी संघ द्वारा बड़ा ही प्रशंसनीय कार्य किया जिसमें आज से किसी अधिकारी से मिलने पर या नवीन व्यवसाय प्रारंभ करने वाले व्यापारियों को बधाई देनी हो उसके लिए फूलो की माला और पुष्प गुच्छ के स्थान पर आज से एक तुलसी जी का पौधा देने की प्रथा शुरू की गई,

 

*नगर में तेज गति से एवं तेज हॉर्न बजाने वाले वाहन चालकों पर चलनी कार्यवाह*

सकल व्यापारी संघ के सदस्यो द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया गया की आजकल नगर में युवा वाहन चालकों द्वारा बड़ी तेज गति से अपना वाहन चलाया जाता है एवं तेज हॉर्न बजाया जाता है सड़क पर चलने वाले बुजुर्ग वर्ग के लोगों के साथ-साथ दुकानों में अपना व्यापार संचालित करने वाले व्यापारियों को बहुत परेशानी होती है

साथ ही यह भी निवेदन किया कि नगर के बाजार में बुजुर्गों एवं मरीजो के लिए रिक्शा चालक को बाजार में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। इसमें मुख्य परेशानी बुजुर्गों को बस स्टैंड से अपना सामान लेकर घर जाने में आ रही है। क्योंकि रिक्शा चालक को नगर में अपना वाहन लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

पुलिस अधीक्षक महोदय इतने सरल स्वभाव के हैं कि उन्होंने तत्काल ही ट्रैफिक टी आई को अपने ऑफिस में बुलवाया एवं सकल व्यापारी संघ के सदस्यों की मांग से अवगत कराया, एवं समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने सकल व्यापारी संघ के माध्यम से नगर की जनता को यह संदेश दिया कि वह अपनी अपनी दुकानों एवं घरों में आने एवं जाने वाले रास्ते पर, एवं घर के पीछे की ओर यदि गली हो तो, सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं, साथ ही नगर की जनता को आजकल होने वाले साइबर क्राइम से भी सचेत रहने की बात कही और कहा कि अपने मोबाइल पर आने वाली किसी भी अनजान लिंक को ना खोलें, अनजान व्यक्ति के फोन कॉल को न उठाने की सलाह दी ।


filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module:1facing:0;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (200, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!