बैतूल। जिले में बेलगाम हुए अपराधी,आए दिन हो रही चाकूबाजी की घटना। देर रात तीन बेखौफ बदमाशों ने नाबालिक को चाकू मार कर की हत्या।मोहल्ले में खड़े नाबालिक को तीन युवकों ने मारे ताबड़तोड़ चाकू।
घटना में नाबालिक युवक की जिला अस्पताल में हुई मौत आवाज सुनकर मोहल्ले वालों ने एक आरोपियों को पड़कर की जमकर पिटाई। दो आरोपी मौके से हुए फरार।स्कूटी पर आए थे तीन आरोपी। पुराने विवाद को लेकर घटना होना बताया जा रहा। पिटाई के बाद घायल हुए एक आरोपी को जिला अस्पताल में किया भर्ती।घटना गंज थाना क्षेत्र के माचना नगर में हुई। गंज थाना पुलिस दो आरोपीयों की तलाश में जुटी।
2,556 Less than a minute