मंडला में अनोखा प्रदर्शन, भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पानी टंकी पर चढ़े जनपद उपाध्यक्ष
संवाददाता इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश
मंडला। जिले की ढेंको गांव में लोग अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. जिस तरह से शोले फिल्म में धर्मेंद्र अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. ठीक उसी अंदाज में जनपद उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर दिखाई दिए. संदीप भी अपनी मांग को लेकर गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गए, उनके साथ गांव के 1 दर्जन से ज्यादा लोग भी चढ़ गए. असल में मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है. संदीप सिंगौर ने कहा कि “क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम वाली स्कीम में गबन और लाखों रुपए के फर्जी बिल का भुगतान हुआ है. इसकी शिकायत वो लगातार उच्च अधिकारियों से कर रहे थे. हालांकि 6 महीने बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.” कार्रवाई की मांग को लेकर वह गांव वालों के साथ पानी टंकी पर चढ़ गए थे।