ताज़ा ख़बरें

खंडवा विधायक ने किसानो की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों से मिल कर चर्चा की,

कृषि उपज मंडी का किया निरीक्षण तौल कांटे सहित व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश,

एडिटर तनीश गुप्ता✍️,

खण्डवा। चुने हुए जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि क्षेत्र के विकास एवं आमजन की समस्या का निराकरण करना, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तंवे द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विकास के साथ ही गांव का दौरा कर प्रवासियों की समस्या सुनकर उसका निराकरण किया जा रहा है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बुधवार को खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे क्षेत्र के किसानों को रवि सीजन में होने वाली प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जाकर खुद मिली और किसानो की समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की इस दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी में पहुंच कर निरीक्षण भी किया।

मंडी में बंद तौल कांटा सुधरवाने दिए निर्देश

विधायक श्रीमती तनवे दोपहर 2.30 बजे कृषि उपज मंडी पहुंची इस दौरान उन्होंने मंडी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। यहां किसानों ने एक तौल कांटा बंद होने की शिकायत की जिस पर विधायक श्रीमती तनवे द्वारा कलेक्टर अनूप सिंह को कॉल कर तौल कांटा जल्द सुधरवाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानो द्वारा व्यापारी द्वारा मंडी से कई किमी दूर गोडाउनो पर उपज खाली करवाने की शिकायत की जिसके लिए मंडी सचिव ओ पी खेड़े को व्यापारियों से मंडी से बाहर माल ले जाने पर किसानो को भाडा एवं हम्माली दिलाने के की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

जिला सहकारी बैंक एमडी से मिलकर जाना सहकारी समितियों में खाद व्यवस्था का हाल

विधायक कंचन तनवे जिला सहकारी बैंक के रामेश्वर रोड स्थित कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने जिला प्रबंधक आलोक यादव से चर्चा की एवं रवि सीजन के लिए सहकारी समितियों में खाद उर्वरक की उपलब्धता एवं यूरिया, डीएपी जैसे रासायनिक खादों की उपलब्धता ना होने की स्थिति में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, ट्राई सुपर फास्फेट जैसे विकल्पों के प्रचार प्रसार के लिए ग्राम स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।

बिजली सप्लाई सही हो एवं खराब ट्रांसफार्म समय से सुधरे

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी खंडवा के अधीक्षण यंत्री संजय जैन से मिलने विधायक कंचन तनवे कंपनी के आनंद नगर स्थित ऑफिस पहुंची जहां उन्होंने क्षेत्र के किसानों को रवि सीजन में पर्याप्त विद्युत प्रदाय करने, वोल्टेज समस्या के समाधान की पूर्व व्यवस्थाएं करने एवं किसानों की सिंचाई वाली ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कुछ में गांवों में केबल झूलने जैसी समस्याओं से भी जानकारी देकर उन्हें दुरुस्त कराने की बात कही।

अन्नदाता को कोई खेती के लिए कोई समस्या ना हो यही सरकार का प्रयास

विधायक कंचन तनवे द्वारा किसानो की समस्याओं से संबंधित विभिन्न विभागों में पहुंच कर अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा गया कि अन्नदाताओं को खरीफ सीजन में बेमौसम बारिश से सोयाबीन, मक्का, कपास और प्याज जैसी फसलों की नुकसानी बड़ी मात्रा में हुई है, परंतु रवि सीजन में उन्हें सही समय पर पर्याप्त बिजली, पानी और खाद जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में कमी नहीं होनी चाहिए प्रदेश सरकार का यही लक्ष्य है। इस दौरान विधायक श्रीमती तनवे के साथ भाजपा नेता धर्मेंद्र बजाज, आशीष चटकेले, लोकेंद्र सिंह गौड़, सुनील जैन, बलदेव सिंह मौर्य,संदेश गुप्ता, दिनकर राव आदि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!