ताज़ा ख़बरें

दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग मूंदी पहुंचे,

संत दादागुरु से मिले, लिया आशीर्वाद शहनाज अख़्तर ने बांधा समा,मंत्री विजयवर्गीय ने भी गाया भजन.

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग मूंदी पहुंचे,

संत दादागुरु से मिले, लिया आशीर्वाद शहनाज अख़्तर ने बांधा समा,मंत्री विजयवर्गीय ने भी गाया भजन.

खंडवा ।। खंडवा जिले के मुंदी में शनिवार को धार्मिक दृष्टि का इतिहास रचा गया, मांधाता विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल के बुलावे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश शासन में मंत्री पहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, डॉक्टर विश्वास सारंग सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मां नर्मदा की सुरक्षा एवं रक्षा के लिए लगभग 5 वर्षों से बिना अन्न के सिर्फ मां नर्मदा के जल पर अपना जीवन जी रहे संत दादा गुरु नर्मदा परिक्रमा के दौरान शनिवार मुंदी पहुंचे, नर्मदा परिक्रमा कर रहे संत दादा गुरु से मिलने एवं परिक्रमा में शामिल होने शनिवार शाम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव तथा मंत्री प्रहलाद पटेल उनसे मिलने पहुंचे थे। इसके बाद रात में भजन गायक शहनाज़ अख़्तर की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके पूर्व दादा गुरु के साथ ही सभी उपस्थित जनों ने मां नर्मदा जी की महा आरती की, इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा मंत्री विश्वास सारंग भी इस आयोजन में शामिल हुए और संत दादागुरु के दर्शन किए, इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भजन गाया।
आयोजन में संत दादागुरु ने कहा कि ये मंत्री नहीं है, यह अपने परिवार के सदस्य है और इतना कह कर उन्होंने मंत्री विजयवर्गीय से भजन गाने को कहा। बस फिर क्या था भजन संध्या हो और कैलाश विजयवर्गीय भजन ना गाये, भला ऐसा हो सकता है क्या। मंत्री विजयवर्गिय ने माइक थामा और गला खराब होने के बावजूद सुंदर भजन मेरी मां के बराबर कोई नहीं गाकर समा बांध दिया। तत्पश्चात गायिका  शहनाज अख्तर ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी और लोगों को नृत्य करने पर मजबूर किया उन्होंने यह भगवा रंग भजन की शानदार प्रस्तुति भी दी। भजन संध्या में दादा गुरु के साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,पहलाद पटेल, विश्वास सारंग, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, कंचन मुकेश तनवे, आशीष शर्मा, छाया मोरे, पिंकी वानखेडे, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, सुनील जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर भजन संध्या का आनंद लिया। भजन संध्या का संचालन प्रदीप जैन ने किया एवं आभार दीपक, प्रीतम नारायण पटेल ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!