
देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके खिलाफ प्रदेश में जो वातावरण बनाया गया है, उससे उन्हें गहरा कष्ट पहुंचा है। उन्होंने खुद को टारगेट किए जाने का आरोप लगायाप्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, “मैंने एक आंदोलनकारी के रूप में संघर्ष किया है। मुजफ्फरनगर कांड के दौरान मैं अकेला ट्रक में बैठकर गया था। जिसने उत्तराखंड के निर्माण में लाठियां खाई और अहम भूमिका निभाई, आज उसी को निशाना बनाया जा रहा हैउन्होंने कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।