ताज़ा ख़बरें

पुलिस लाइन खंडवा में दिशा केंद्र का पुलिस विभाग भोपाल द्वारा निर्देश उद्घाटन

खास खबर...

एडिटर तनीश गुप्ता✍️

खंडवा,एम.पी. पुलिस कल्याण योजना के अंतर्गत पुलिस विभाग भोपाल के आदेश प्रत्येक जिले में पुलिस विभाग द्वारा दिशा निर्देश अध्ययन केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिला खण्डवा में दिशा निर्देशन केन्द्र का संचालन दिनांक 02.09.2023 से प्रारम्भ किया गया है। जिसका विमोचन दिनांक 06 मार्च 2024 को पुलिस एम. प्रा. भोपाल श्री अलैहिस्सेना द्वारा वर्चुअली किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री महेंद्र तारणेकर उप कुमार उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय श्री आनंद सोनी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री महेश बाबू, रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद दांगी, थाना प्रभारी पीठासीन अधिकारी अशोक चौहान, पीठासीन अधिकारी मोघटरोड पर्यवेक्षक धीरेश धरवाल, पीठासीन प्रभारी अजाक ऑब्जर्वर सुनील कुमार गुप्ता, महिला पीठाधिपति अजाक पर्यवेक्षक अशोक चौहान और दिशा-निर्देशन केंद्र में पढ़ाई करने वाले बच्चे उपस्थित रहे।
पुलिस परिवार के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देशन केंद्र पुलिस की एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है। पुलिस लाइन खंडवा में निवासरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के बच्चे को अपने कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन सुविधा का लाभ प्राप्त होता है।

पुलिस लाइन खंडवा के अंडर डायरेक्शन लर्निंग सेंटर में अभी तक कुल 67 बच्चों का नामांकन हुआ है। जिसमें 25 बच्चे नियमित रूप से पुलिस लाइन स्थित डायरेक्शन लर्निंग सेंटर में पढ़ाई के लिए आते हैं। दिशा अध्ययन केंद्र खंडवा में सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रोजेक्टर, डिजिटल की सुविधा, कंप्यूटर, लाईब्रेरी, सभी के लिए अलग-अलग कुर्सी-टेबल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रत्येक रविवार को होने वाली कैरियर कान्सऑनलिंग के माध्यम से दिशा-निर्देशन केंद्र में अध्ययन कर रहे छात्रों-छात्रों को उनके कैरियर से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाती है। पुलिस लाइन खंडवा में दिशा शिक्षण केंद्र के माध्यम से कुल 07 बच्चों का चयन करने वाले छात्र-छात्राओ को प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षाओ की जानकारी एक ही प्लेटफोम के माध्यम से मिल जाती है। के लिए हुआ है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!