एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता
खंडवा शहर के चहुमुखी विकास में कोई कमी नहीं रहेगी, सांसद श्री पटेल
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, विधायक, महापौर, लखनलाल नागौरी का सम्मान किया गया
खंडवा – श्री महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट द्वारा अन्नकूट महोत्सव के तहत खंडवा में सांसद श्रीश्वर पटेल, सभापति श्रीमती कंचन तनवे, सभापति श्रीमती अमृता अमर यादव और विधाता श्री लाखनलाल नागौरी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की कार्यशाला वार्डपार्षद सीमा महेंद्र यादव ने की। दिग्गज सुनील जैन ने बताया कि सबसे बड़े ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल, सचिव राकेश झंवर, मधुकांत खंडेलवाल, चौधरीसिंह उबेजा, अखिलेश गुप्ता, शैलेश पालीवाल, राकेश पालीवाल, संजय शुक्ला, मंगलेश उपाध्याय, संतोष यादव, दीपक पालीवाल, आनंद गुप्ता, राकेश शुक्ला, चंद्रशेखर शुक्ला मिश्रा, अलकेश गुप्ता ने माता की चुनरी, पुष्पमाला से आशीर्वाद का स्वागत किया। इस मठ पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा न्यूमिनल, विधायक, महापौर और श्री नागौरी को सनातन धर्म की रक्षा के लिए तलवारें दी गईं।
महापौर अमृता अमर यादव ने कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं बल्कि खंडवा की जनता का सम्मान है। प्रदेश के साथ शहर का विकास हो यह मेरी जिम्मेदारी है। अनुयायी श्रीमती कंचन तनवे ने कहा कि जबसे लाल चौकी में माता लक्ष्मी का मंदिर बना है तब से शहर का चहुमुखी विकास हो रहा
है। आपके मंदिर परिसर में हॉल निर्माण के लिए पांच लाख लोगों की घोषणा की गई है। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पटेल ने कहा कि सनातन धर्म को जागृत करने में मंदिर के भक्तों द्वारा कार्य किए जा रहे हैं और मंदिर में दर्शन से भक्तों में शक्ति का प्रभाव पड़ता है। हम सभी सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करते हैं और शहर के विकास में सभी सहायता प्रदान करते हैं। विधायक, महामहिम सभी सामूहिक खंडवा शहर का सर्वांगीण करने में कोई कसर नहीं। शैल पालीवाल ने बताया कि अल्पसंख्यक सहित विधायक, महामहिम ने सभी दीपावली, भाईदूज की बधाई देते हुए मंदिर में निर्माण के लिए सत्संग भवन निर्माण की घोषणा की। विश्विद्यालयलाल लाखन नागौरी ने अन्नकूट की बधाई देते हुए कहा कि मंदिर का सुयोजनागत विकास हो इस उद्देश्य को अपने ओर से 4 लाख की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष सीमा महेंद्र यादव ने भी सभी को दीप पर्व की बधाई दी। संचालन सचिव राकेश झवर ने किया, कॉमर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने माना। उक्त जानकारी शैलेष पालीवाल ने दी।