3.11.24(रविवार) सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नि: शुल्क चिकित्सा शिविर (जेरिएट्रिक clinic) का आयोजन आई एम ए भवन, बिसार तालाब गया में लायंस क्लब गया एवं आई एम ए के द्वारा डा विजय कुमार करण (शिशु रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें गया शहर के विशिष्ट चिकित्सक अपनी सेवा देंगे।शुगर जाॅच एवं दमा जाॅच की नि: शुल्क व्यवस्था है। ईसीजी की भी व्यवस्था है। दंत चिकित्सक के द्वारा दांत नि:शुल्क निकाला जाता है। धन्यवाद
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया
त्रिलोक न्यूज चैनल










