जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता
खण्डवा-कलेक्टर श्री अनूप सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राजस्व, श्रम, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास से जुड़े 100 दिवसीय श्रमिकों की जानकारी लेते हुए आपके परिजनों हितग्राहियों के सहयोगियों के बारे में जानकारी दी। जानकारी कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इंडिकेशन में गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करें, सभी एस.डी.एम. इस पर ध्यान दें। नगर परिषद एवं नगर निगम आधार अपडेट कार्ड एसोसिएटेड। इसके अतिरिक्त सोयाबीन उपार्जन के संपर्क विवरण, एवं खाद बीज वितरण के संबंध में कहा गया है कि खाद एवं बीज की प्राथमिक खाद एवं बीज का भी निरीक्षण करें, साथ ही देखें कि कोई नकली खाद एवं बीज तो नहीं बिक रहा है। समग्र आई.डी. अपडेट की भी जानकारी ली। खाद्य विभाग से खाद्य वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि समग्र आई.डी. आधार कार्ड से लिंक करावें। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने स्थानों में रिक्त व्यक्तियों की भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।खनिज विभाग से अवैध पर रोक के लिए कहा गया है।
बैठक में मतदाता श्री सिंह ने बैठक में सुधार के संबंध में कहा कि हाट बाजारों में गंदगी न फैले, इस पर विशेष ध्यान दिया गया। आश्रय स्थलों में प्रगति, छात्रावासों के निरीक्षण की जानकारी। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में साफ-सफाई की झलक देखें। इसके अलावा आर.टी.ओ. खंडवा को रत्नागिरी सड़क संबंधी समस्या में पुराने का उल्लघंन करने वालों पर कठोर अध्ययन करने का मुद्दा उठाया गया।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर श्री रजिस्ट्रार के.आर. बडौले एवं श्री अरविंद कुमार चौहान सहित विभिन्न जिलों के अधिकारीगण उपस्थित थे।