
India A squad for Australia Series भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए भारत की ए टीम का ऐलान कर दिया है.
भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी है.
सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 7 नवंबर से मेलबर्न में होगा.
भारतीय बोर्ड ने स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और अभिषेक पोरेल को जगह दी है. जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है-
ईशान ने पिछले कुछ महीनों में रेड बॉल क्रिकेट में 3 शतक लगाए थे
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, यश दयाल, मानव सुथार और तनुष कोटियन