![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
श्री सिद्धबाबा दुर्गा उत्सव समिति बोईदा आवासपारा के द्वारा जसगीत गायन वादन में बलराम कश्यप को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया , आवासपारा बोईदा के द्वारा यह 5वा वर्ष बड़े धूम धाम से श्री सिद्धबाबा चौक बोईदा आवासपारा दुर्गा जी की मूर्ति स्थापना किया और सिद्ध बाबा में छः ज्योति कलश जोत जलवाया गया । जसगीत गायन वादन में बलराम कश्यप को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें समिति अध्यक्ष द्वारिका यादव , अंजोर पटेल, कोषाध्यक्ष मनीराम पटेल, नंदू पटेल, सचिव हनुमान दास महंत , संरक्षक लहूर पटेल, संतोष पटेल, रामा पटेल, जोधन पटेल, शनि राम पटेल , नंद पटेल , शिवराजी पटेल , मगंत पटेल , हरबाई , रामपयारी , फूल बाई, रविता सहित गाँव के बैगा उदेय सिंह का महत्व पूर्ण योगदान रहा ।