शिवपुरीः शहर में ढाई लाख की आबादी को मड़ीखेड़ा के पानी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि जिम्मेदार (पानी कटौती) का समय लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। ऐसे में आमजन को त्योहार के समय भी पानी का प्रबंधन अन्य स्रोतों से ही करना पड़ेगा।
बता दें कि में मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना की पाइप लाइन बदलने के लिए 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पानी की सप्लाई बद रहनी थी। लेकिन आठ दिन अधिक समय बीतने के बाद भी सप्लाई शुरू नहीं की गई है। इस कारण शहर में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
खास बात यह है कि इस समस्या से निपटने के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई गई थी, लेकिन वह भी स्थगित कर दी गई है। बैठक अब दो दिन बाद लोगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
सीएमओ नगर पालिका इशांक धाकड़ का कहना है कि फिलहाल कुल 11 किमी की पाइप लाइन बदली जानी है, जिसमें से अब तक सात किमी की पाइप लाइन बदली जा चुकी है।
उनके अनुसार फिलहाल अगले तीन दिन तक जो पाइप लाइन बदली जा चुकी है, उसकी ज्वाइंट टेस्टिंग की जाएगी। इसके बाद निर्धारित किया जाएगा कि आने वाले
सतनवाड़ा से शिवपुरी के बीच डीआई की नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
अभी ऐसे हो रही शहर में पानी की सप्लाई
शिवपुरी नगर पालिका के अंतर्गत शहर में वार्डों की संख्या 39 है। जहां करीब दो लाख 50 हजार की आबादी निवासरत है। पाइप लाइन बदलने के चलते शहर के इन सभी वाडों में 15 हाईडेंटों से छोटे-बड़े पानी के टैंकरों को भरा जाता है।