अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशधारमध्यप्रदेशराजनीति

नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन*

*खलघाट/* गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत प्रांग में बौद्धिक वक्त श्री नवदीप जी वर्मा खंड प्रचारक द्वारा सम्बोधन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर श्री प्रद्युम्न जी जोशी रहे ।

इसके पश्चात नगर में स्वयंसेवकों का पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए व्रन्दावन कालोनी मैक्स एकेडमी स्कूल परिसर में समापन हुआ। वही इस पथ संचलन में भारत माँ का बढ़ाने, बढ़ते माँ के मस्ताने.. जेसे राष्ट्र गीत गाते हुए कदम से कदम मिलाकर निकले माँ भारती के वीर सपूत गीतों से नगर गूंज उठा वही बताया कि विजय दशमी एवं संघ स्थापना दिवस निमित्त ‘राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ’ नगर खलघाट का पथसंचलन निकला।

जिसमे सेकड़ो स्वयंसेवक माँ भारती की वंदना करते कदम से कदम मिलाकर पूरे नगर मे निकले। पथसंचलन का जगह जगह मातृशक्ति द्वारा रंगोली बनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत् किया गया तो कही पर छोटी छोटी बेटीयो द्वारा आरती उतारी गयी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!