शरद पूर्णिमा पर्व के पावन योग परपरमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में ब्रह्मचारी विमलानंद जी एवं मुख्य पुजारी ब्रह्मचारी ध्यानानंद जी के द्वारा भगवती का सहस्त्रार्जन श्री यंत्र पर किया गया भगवती को किसमिस और कुमकुम से श्री विद्या के 1000 नाम के साथ अर्चन संपन्न हुआ इस मौके पर भगवती राजराजेश्वरी का श्री कृष्ण रूप में दर्शन सभी दर्शनार्थियों ने किया ।
ब्रह्मचारी विमलानंद जी के द्वारा बताया गया कि भगवती राजराजेश्वरी सब ऐश्वर्या को प्रदान करने वाली देवी हैं सर्व मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली देवी हैं भगवती राजराजेश्वरी ही ऐसी देवी हैं जिनके अंदर सारे देवताओं का वास है और भगवती राजराजेश्वरी की आराधना से ही सभी देवताओं को शक्ति प्रदान होती है
अतः ऐसी भगवती राजराजेश्वरी पूज्य ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा श्री विद्या सिद्ध पीठ पर स्थापित कर कर हम सभी क्षेत्र वासियों का एवं समस्त देशवासियों का कल्याण कर रही हैं पूज्य वर्तमान जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में श्री विद्या मंदिर का नवीनीकरण कार्य चल रहा है
सहस्त्रार्चन कार्यक्रम के मुख्ययजमान लक्ष्मी नारायण तिवारी एवं प्रियंका तिवारी के द्वारा भगवती श्री विद्या का सहस्त्रार्चन किया गया इस मौके पर व्यवस्थापक सुंदर पांडे एवं दीदी ज्ञानादेवी जी हनुमान सिंह जी की विशेष उपस्थिति रही। गोटेगांव से कंछेदी पटेल की रिपोर्ट।