नव युवक दुर्गा शांति समिति माता मोहल्ला ग्राम शाहपुर जो कि करेली से करपगांव होते हुए 15 किलो मीटर की दूरी पर विराजमान है यहां देवी मां की वाल स्वरूप प्रतिमा एवं माता की पलक झपकती प्रतिमा स्थापित है। पिछले कुछ दिनों से यहां दूर दूर से आए भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है एवं भक्त अपने दुःख मिटा रहे है |
रिपोर्ट
सत्यम कौरव 9131624937