पीलीभीत में शनिवार को शुरू हुई बारिश रविवार को दिनभर जारी रही। जिससे जिले के कई स्कूलों में भी पानी भर गया। सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर बेसिक और मान्यता प्राप्त कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
पीलीभीत जनपद में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को दिनभर बारिश का क्रम जारी रहा। बीते 24 घंटे से लगातार बारिश होने से नदियां उफना गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर जिले के सभी बेसिक और मान्यता प्राप्त कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बारिश से कई स्कूलों में पानी भर गया है। सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर सोमवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।