नवादा गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के फाउंडर सदस्य बने रवि गुप्ता ,लोगों ने दी बधाई
नवादा : समाजसेवी रवि गुप्ता को गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा के सोसाइटी में सदस्य बनाया गया है। ये गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बुधौल स्थित नवादा में है, जो 7.5 एकड़ में फैला हुआ इसका कैंपस है। वर्तमान में रवि गुप्ता जी सामाजिक जीवन में बहुत से पदो पर भी है, और इन्हे एक और पद के रूप में गवर्नमेंट इंजिनिरिंग कालेज़ नवादा के फाऊंडर सदस्य बनाया गया हैं। नवादा जिले के तमाम लोगों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि इनके बनने से नवादा के पैसे से असमर्थ बच्चे और बच्चियों के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा ,साथ इनके सामाजिक समरसता के वजह से गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का भी विकास होगा। इस सोसाइटी में कुल नौ सदस्य नियुक्त हुए है , रवि गुप्ता जी के आलावा बाकी एक सदस्य वर्रीय अधिकारी जो बिहार सरकार साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन के सचिव है। बाकी सदस्य में एक कॉलेज के ही प्रिंसिपल के आलावा कॉलेज के ही प्रोफेसर है।
इनकी नियुक्ति बिहार सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा पत्र के माध्यम से प्राप्त हुआ साथ इनके द्वारा सभी सदस्यों के साथ साइंस टेक्नोलॉजी भवन में भी रजिस्ट्रेशन हुआ। इनके बनने से नवादा के भाजपा नेता अजीत यादव , आर. पी. साहू , निरंजन कुमार सिंह अधिवक्ता , शशि भूषण सिंह अधिवक्ता, पारस कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, सतेंद्र यादव , गोरे लाल साव, सुभाष कुमार शिक्षक, अशोक चौहान, लोगों द्वारा बधाई व शुभकानाए देने वालों का तांता लगा रहा।