Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

मेडिकल एसोसिएशन जहानागंज का हुआ गठन

खबर में देखें कि किसको मिला कौन सा पद

आज दिनांक 06 जुलाई 2024 को डॉक्टर रामबृक्ष जायसवाल के सत्संग हॉल में डॉ० आर० बी ० जायसवाल तथा डॉ० सदरी प्रजापति के मार्गदर्शन में मेडिकल एसोसिएशन जहानागंज का गठन हुआ जिसमें डॉ० मंगला सिंह को अध्यक्ष व डॉ० आर० के० त्रिपाठी को महामंत्री, डॉ० जयप्रकाश यादव को कोषाध्यक्ष ,डॉ० मनोज मिश्रा और  प्रमोद विशारद को संयुक्त रूप से संगठन मंत्री चुना गया । डॉ एके मिश्रा ,डॉ० शिवरतन यादव, डॉ० जमाल अख्तर, डॉ०आर पी सिंह को उपाध्यक्ष तथा डॉ० सुनील चौबे , डॉ० जी के चतुर्वेदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डॉ० लक्ष्मी जायसवाल को अध्यक्ष निगरानी समिति बनाया गया तथा डॉ० अनिल सिंह ,डॉ० मोहम्मद साजिद , डॉ० आर पी प्रजापति ,डॉ० एस पी साहब, डॉ० जीपी चौहान , मनोज जायसवाल, राजन चौबे,  रमेश सिंह को मंत्री पद दिया गया इस अवसर पर जहानागंज क्षेत्र के समस्त डॉक्टर बंधु उपस्थित रहें।

डॉ० मंगला सिंह ने कहा कि चिकित्सक एक जनसेवक की भांति होते हैं हमें सेवा से तनिक भी नहीं कतराना चाहिए । इलाज करते समय हमें अपनी योग्यता के अनुरूप ही इलाज करना चाहिए ताकि हमारा सम्मान बना रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!