चित्रकूट 6 जुलाई 2024
DM,SP चित्रकूट की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कर्वी में सुनी गयी फरियादियों की शिकायतें, निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणाप्पा जी.एन. एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार कर्वी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये । भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके जाकर जांचकर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, थानआध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह, पीआरओ प्रवीण सिंह तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।