
आगरा के पास बाह क्षेत्र में बटेश्वर में करेंट लगने पर युवक और महिला को परिजनों ने बचाया, सीएचसी केंद्र बाह में अस्पताल भर्ती कराया, चिकित्साकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर में रेफर किया गया है।। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर में बीती रात का मामला है।