बेतिया:- बिहार:- से संपादक अहमद राजा खान की रिपोर्ट
(1)जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय के विचार विमर्श कक्ष में राज्य खादय निगम अंतगर्त, परिवहन समिति की बैठक आहूत की गई।
(2) श्री अशोक चौधरी, माननीय मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, अध्यक्ष-सह-प्रभारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक समिति सीतामढ़ी की अध्यक्षता में आज परिचर्चा भवन में विभिन्न समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई।
(3) जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में नीलाम पत्र पदाधिकारीयों एवं सभी अंचल अधिकारियों के साथ नीलामवाद एवं राजस्व के कार्यों की समीक्षा की गई।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
2,519 Less than a minute










