Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

एकलव्य विश्वविद्यालय में रेशम उद्योग को बढ़ावा देने हेतु शहतूत पौधरोपण

रेशम उद्योग से स्वरोजगार की अपार संभावनाएं : कुलगुरू

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में प्रकृति संरक्षण एवं रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहतूत पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेशम उद्योग की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के साथ ही जिला वन अधिकारी डॉ. महेंद्र उइके एवं उप कुलसचिव, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से पधारे डॉ. राजेश भार्गव की उपस्थिति में शहतूत के पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण के पश्चात कुलगुरू प्रोफेसर जैन ने इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है साथ ही रेशम उद्योग पर चर्चा करते हुए बताया कि इसके माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही प्रकृति की सेवा की जा सकती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!