देवरिया में थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल:चार थानाध्यक्ष लाईन हाजिर, दिलीप सिंह बने सदर कोतवाल
देवरिया जिले में पुलिस विभाग में थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में एस पी संकल्प शर्मा ने फेरबदल किया है। चार थानाध्यक्षों पर गाज गिरी है, वहीं कुछ को बड़ी तैनाती मिली है।
आइए बताते हैं किसको कहां मिली तैनाती
जिले में खुखुन्दू थाना के थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर दिलीप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने सदर कोतवाली में प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं सदर कोतवाल इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शर्मा को एकौना थानाध्यक्ष बनाया गया है। बरियारपुर थानाध्यक्ष रहे सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह को खुखुन्दू थाना की कमान दी गई है।
सुरौली थाना की चौकी पकड़ी बाजार प्रभारी रहे डॉ महेंद्र कुमार को बरियारपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। चुनाव कार्यालय में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर नवीन चौधरी को महुआडीह थाना की कमान दी गई है। बघौचघाट थाना पर लंबे समय से जमे सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय राय को तरकुलवा थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पुलिस लाईन में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय को बघौचघाट थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। तरकुलवा थाना पर तैनात इंस्पेक्टर संतोष कुमार को बनकटा थानाध्यक्ष बनाया गया है। बनकटा में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार राय को मईल थानाध्यक्ष बनाया गया है। थाना मदनपुर के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह को थाना भलुअनी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। मईल थानाध्यक्ष रहे गोरखनाथ सरोज को मदनपुर थाना की कमान दी गई है।
चार थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, भेजे गए पुलिस लाईन
जिले के चार थानों पर तैनात थानाध्यक्षों की कार्य प्रणाली से स्थानीय स्तर पर असंतोष था। जनप्रतिनिधि इनसे खुश नहीं थे। इनको हटाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। भलुअनी थानाध्यक्ष रहीं इंस्पेक्टर अर्चना सिंह को लाईन हाजिर किया गया है। वहीं एकौना में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार को लाईन हाजिर किया गया है।
महुआडीह थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गिरीश चन्द्र राय की कार्य शैली से स्थानीय लोगों में नाराजगी थी। इनका बड़बोलापन भी एक कारण रहा। इनको भी पुलिस लाईन भेजा गया है। भटनी थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को भी पुलिस लाईन भेजा गया है।
क्या बताया एसपी ने
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग के लिए यह एक सामान्य फेरबदल है।