Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

एकलव्य विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ के द्वितीय दिवस में दी गयी वार्षिक गतिविधियों की जानकारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, संचालनालय, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु तीन दिवसीय अभिप्रेरण (दीक्षारंभ) कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के साथ ही विभिन्न क्लबों की जानकारी विद्यार्थियों को दी गयी। इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के निर्देशन में कुलगुरू प्रोफेसर पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, कुलपति डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमी अर्चना पाठक, डायरेक्टर आइक्यूएसी डॉ. पर्ली जैकब, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शैलेन्द्र जैन, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया के साथ ही सभी संकायों के संकाय प्रमुख, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया ने परीक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी।

इसके बाद केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी द्वारा एनसीसी एवं एनएसएस की गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी दी गयी। सांस्कृतिक क्लब के गतिविधियों की जानकारी डॉ. वैभव कैथवास, स्पोर्ट्स क्लब की डॉ. रमाकांत त्रिपाठी, साहित्यिक क्लब की डॉ. सूर्य नारायण गौतम, नेचर क्लब की डॉ. निधि असाटी, आध्यात्मिक क्लब की डॉ. अर्चना पाठक एवं सोशल सर्विस क्लब के गतिविधियों की जानकारी डॉ. प्रमीला कुशवाहा ने विस्तार से रखा। पुस्तकालय के बारे में श्री जमना प्रसाद ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया। इस अभिप्रेरण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के अवसर पर लगभग 150 से अधिक नव प्रवेशित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!