जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार जिले की सरदारपुर तहसील में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर श्री गोवर्धन गोशाला बरमंडल बरखेड़ा पर 101 पौधे लगाने का लक्ष्य रख हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण के अवसर पर सबसे पहले गौमाता, ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन व गो माता को केला, सुदाना खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।मुख्य अतिथि के रूप मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल डॉ.संजय जी विश्नोई, राजस्व निरिक्षक धुलिया पालिया जी, थाना प्रभारी हीरुसिंह जी रावत , सरपंच शंकरलाल मेडा , भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जनपद सदस्य अंकित पाटीदार उपसरपंच बाबूलाल चावड़ा-बरखेड़ा सरपंच सुनील मेडा व गोवर्धन गोशाला समिति के अध्यक्ष रतन लाल पटेल, सचिव शंकरलाल मारु, उपाध्यक्ष शिवलाल जी मालवीया बरखेड़ा कोषाध्यक्ष यशवंत जी दुबे, खेमचंद जी चौधरी बरखेड़ा, गोकुल सेठ, मनोहर लाल जी गुगावन, गणपत जी गुजरिया, आत्माराम जी चौधरी सदस्य व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे पौधे लगाने का कार्य हुआ।मेडिकल ऑफिसर संजय विश्नोई, मुकेश शर्मा व मोहन गेहलोत ने अपने उधबोधन मे कहा की गोमाता की सेवा करने के साथ साथ पेड़ आज की जरूरी आवश्यकता हे
जितने पेड़ लगा सको लगाना हे और पर्यावरण के साथ साथ हमें गर्मी से भी बचने मे भी सहयोग प्रदान होगा राजोद थाने से टीम के साथ आये थाना प्रभारी ने भी पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के साथ मौजूद नागरिकों और पत्रकार बन्धुओ के समक्ष नये क़ानून की जानकारिया देने के साथ -सायबर अपराध से बचने का भी संदेश दिया।आभार यशवंत दुबे, जीवन पटेल द्वारा व्यक्त किया गया
URL Copied