*पीलीभीत:सपा मुखिया के जन्मदिन से शुरू किया गया वृक्षारोपण अभियान जारी।*
पीलीभीत एक जुलाई को सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन से शुरू किया गया वृक्षारोपण अभियान के उपलक्ष में कोतवाली से आसाम रोड डिवाइडर पर छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण कर देश हित में सहयोग कर मैंने स्वयं समाजवादी पार्टी की टीम के साथ भागीदारी की यहां उपस्थित सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी रियाजत नूर खान एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुल्लर जी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार राजू उबेद बैग महेश आजाद अफजाल अंसारी नावीर अली मंसूरी नरेंद्र फौजी सभासद सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।व
,,वन्दे भारत लाईव टीवी पीलीभीत ब्यूरो बलदेव सिंह संधू*,,