नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ•सुभाष चौधरी पर एक बार फिर से निलंबन का गाज गिरा है। हमेशा से विवादो मे रहने वाले नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ•सुभाष चौधरी को गुरूवार को एक बार फिर से निलंबन की कार्यवाही से गुजरना पड़ रहा है। कुलगुरू डॉ• चौधरी पर अनियमितता एवं गैर आचरण के कारण राज्यपाल श्री रमेश वैश द्वारा आदेश दिये जाने के बाद निलंबन की कार्रवाई किये जाने की सूचना है। इस निलंबन पर कुलगुरू एवं विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहे है। इसके पूर्व 21 फरवरी को श्री बैश ने आदेश जारी कर कुलगुरू को निलंबित किया था। जिसके बाद डॉ•चौधरी ने बाम्बे हाईकोर्ट मे निलंबन को चुनौती दी थी। अदालत ने अंतरिम रोक लगाते हुए कुलगुरू डॉ• सुभाष चौधरी को राहत दी थी।
2,509 1 minute read