*पूरनपुर हजरत मेद्दु शाह बाबा का 68 वा उर्स पाक बहुत ही धूमधाम से मनाया*
पूरनपुर में कोतवाली रोड पर स्थित हजरत मेद्दु शाह बाबा का 68 वा उर्स पाक बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कुल शरीफ की शुरुआत सुबह 10:00 बजे से शुरू हो गई जिसमें हाफिज रौनक अली ने कुरान शरीफ की आयत पढ़कर कुल शरीफ की शुरुआत की उसके बाद नात व मनकबत पढी गई अधिक से अधिक संख्या में मुस्लिम समुदाय ने कुल शरीफ में शिर्कत की, उसके बाद कमेटी की तरफ से लंगरदारी की गई और दुकानदारो ने भी लंगरदारी की मेला मैनेजर शराफत, नायब सदर मुस्ताक खान, कोसा अध्यक्ष मुन्ने खान, सचिव असलम खान और अधिक संख्या में लोग मौजुद रहें।