Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

टुंडी विधायक पीड़ित परिवारों से मिलकर खाद्य सामग्रियों के अलावा आर्थिक मदद भी किया।

टुंडी 4 जुलाई —दीपक पाण्डेय —टुंडी प्रखंड अंतर्गत बेगनरियां पंचायत के तिलैयबेडा़ टोला एवं काशीटांड में गत दिनों हाथियों द्वारा भारी तबाही मचाने से कई आदिवासी भाईयों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया एवं जालमाल की भी भारी क्षति पहुंचाई गई इसकी खबर जब टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को लगा तो फौरन पीड़ित परिवारों से मिलने उनके आवास वन विभाग के अधिकारी के साथ पहुंचे और क्षतिग्रस्त मकान को देखा और क्षतिपूर्ति का आकलन कर पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि बेगनरियां पंचायत के कई ऐसे गांव हैं जो हाथियों का शरणस्थली बन गया है आये दिन हाथियों का आगमन इन गांवों में होते रहता है जिससे गांववासी काफी भयाक्रांत में रहते हैं। परंतु झारखंड सरकार इन परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहता है जिससे ससमय आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि मिल जाता है।आज टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा गांवों का दौरा कर अपने निजी मद से पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्रियों के साथ आर्थिक मदद भी किया एवं ऑन द स्पॉट वन विभाग को सहायता राशि दिलाने का निर्देश दिया । मौके पर उनके निजी सचिव बसंत महतो, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, कामेश्वर प्रसाद सिंह,वन विभाग के ए सी एफ ए के मंजूल भी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!