Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबिहारबेतिया

गरीबी के कारण बाइक की मांग को नहीं कर सकी पूरी, इसलिए बेटी को मार डाला ।

बगहा पश्चिमी चंपारण से सं.मो.अमशाद खान की रिपोर्ट

•मृतका की गोतनी व सास को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

वन्दे भारत न्यूज। बगहा

नगर के पटखौली मोहल्ला में रविवार को नव विवाहिता रानी की हत्या मामले में मृतका की मां ने पटखौली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। रामनगर थाना क्षेत्र के खटौरी निवासी ललिता देवी ने बताया कि पिछले वर्ष धूमधाम से बेटी का विवाह किए थे। शादी के बाद से ही उसके पति व ससुराल के अन्य सदस्य दहेज के रूप में बाइक के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। गरीबी के कारण उनकी मांग पूरी नहीं कर सके। आखिरकार बेटी को पापिया ने मार डाला है। बताते चले कि पटखौली निवासी राजन राम के साथ ब्याही रानी की हत्या की जानकारी मिलते ही अगल-बगल के लोगों ने उसकी ससुराल वालों के खिलाफ भारी आक्रोश जताते हुए उसके घर के समीप से ही गुजर रहे एनएच 727 को जाम कर दिया था। लोगों के ही सूचित करने पर पटखौली थाना की पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझा बूझाकर जाम हटवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस हत्याकांड में नामजद मृतका की सास शारदा देवी व गोतनी कमलावती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतिका की मां ने इस मामले में अपने दामाद राजन राम उसके भाई राजू राम और ललन राम गोतनी कलावती देवी, सास शारदा देवी समेत लल्लन राम के दामाद लोकेश ठाकुर व उसके पिता कमलेश ठाकुर आदि सात लोगों को नामजद कराया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!