श्रवण साहू, कुरूद। शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव(उ) में शाला प्रवेशोत्सव एवं अंगना म शिक्षा “पढ़ाई तिहार” का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि टिकेश साहू सरपंच ग्राम, देवानंद कंवर अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, रिपुसूदन यदु सेवानिर्वृत शिक्षक, कुलेश्वर सिन्हा विकास खंड स्रोत समन्वयक कुरुद, हीरा राम साहू प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परखंदा, टोमन लाल ध्रुव समन्वयक, संकुल केंद्र परखन्दा रहे।
सर्व प्रथम मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी व भारत माता की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई उसके बाद नव प्रवेशी नन्ने-मुन्ने बच्चों को गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया, हाथों एवं पैरों की निशान चिन्ह, आरती लेकर, गुलाल, हार से स्वागत, वंदन किया गया। टिकेश साहू ने कक्षा-पहिली के नव-प्रवेशी बच्चों को बेग, स्कूल ड्रेस, पुस्तक, कॉपी, पेन्सिल, रबड़, कटर भेट किया।
सरपंच ने बच्चों की पढ़ाई व मनोरंजन व खेल हेतु निरंतर प्रयास करने की बात कही गई व माताओं के शिक्षा के प्रति जागरूकता को सराहा गया। कुलेश्वर सिन्हा ने गांव की माताओं, पालकों, बच्चों, शाला प्रबंधन समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए समय-समय पर शाला के विकास हेतु सहयोग प्रदान करने की बात कही।स्व सहायता समूह के द्वारा बच्चों को न्योता भोजन में खीर, पूड़ी व मिक्चर का वितरण किया गया। मोहित कुमार साहू प्रधान पाठक ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पालकगण ग्रामीण जन व शिक्षक स्टॉफ मौजूद रहे।