
32 मीट्रिक टन सीमेंट की धोखाधड़ी में दो और आरोपी गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर:अलीगंज थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री यूनिट टांडा सीमेंट वर्क्स फत्तेपुर कनौड़ा में गत दिनों सिस्टम से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी करके 32 मीट्रिक टन सीमेंट से भरी गाड़ी बाहर ले जाने के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम बहेरी थाना लौर जिला रीवा मध्य प्रदेश निवासी अभियुक्त रितिक चतुर्वेदी उर्फ अंकित पुत्र विरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी को उसकी नानी के घर ग्राम वेलहा थाना मनगवां चौकी मनिकवार जिला रीवा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। वहीं मुखबिर की सूचना पर दूसरे अभियुक्त अनुज कुमार वर्मन पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम भैसवाही थाना विजय राघवगढ़ जिला कटनी मध्य प्रदेश को साईं मंदिर के पास देवराकला बाजार मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अंशुमान वर्मा व अभिषेक पांडेय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।