- ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
जुन्नारदेव,संवाददाता सोनू उईके की खास रिपोर्ट
एक पौधा मेरी मां के नाम के अंतर्गत आज जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सुदूर ग्राम पंचायत खिड़की मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मनरेगा एसडीओ बारु धुर्वे सब इंजीनियर उमाशंकर डेहरिया के द्वारा एक पौधा मेरी मां के नाम रोपित कर पंचायत में कार्यक्रम कराया गया। इस क्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चम्पा तुमडाम सचिव कांशीराम यदुवंशी, रोजगार सहायक बलराम कुमरे व ग्रामीणों ने पौधारोपण किया गया।