बाबा सैयद मोहम्मद ताजुदीन की छब्बीसवी शरीफ 03 जुलाई 2024 बुधवार को ताजबाग मे उत्साह के साथ और अकीदत के साथ मनाई जायेगी। इस अवसर पर बाबा ताजुदीन ट्रस्ट की ओर से अनेक धार्मिक आयोजन ताजबाग परिसर मे किये जायेगे। दरगाह मे चादर और फूल पेश करने के साथ सलात सलाम होगा। सामूहिक दुआओं का आयोजन होगा। छब्बीसवी के अवसर पर दिनभर लंगर का वितरण भी किया जायेगा। रात मे दरगाह मे मिलाद शरीफ पढ़ा जायेगा। ताजुदीन बाबा की शान मे सूफियाना कव्वाली भी पेश किया जायेगा। बाबा ताजुदीन दरगाह कमेटी ने सभी श्रद्धालुओ से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
2,504 Less than a minute