Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसागर

नाग-नागिन का जोड़ा पकड़ाया, नागिन 3 फीट तो नाग 5 फ़ीट लम्बा

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। बटालियन इलाके में स्थित एक खंडहर मकान से नाग नागिन का जोड़ा पकड़ाया गया है। नाग-नागिन के जोड़े को देख आसपास के लोग दंग रह गए। लोगों ने स्नेक कैचर अकील बाबा के बेटे असद खान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया। रेस्क्यू में पकड़ाया नाग – नागिन का जोड़ा धामन प्रजाति का है। नागिन करीब 3 फीट लंबी और नाग 5 फ़ीट लम्बा था। रेस्क्यू में जैसे ही स्नेक कैचर ने जोड़ें को पकड़ा तो वह गुस्से में फुसफुसा ने लगा। पास में खड़ी बाइक के पहिए से लिपट गया। जैसे तैसे स्नेक कैचर ने जोड़ें को नियंत्रित किया और पकड़ कर साथ ले गए। नाग-नागिन के जोड़े को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। यह जोड़ा करीब दो दिन से बटालियन इलाके में था। स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि दो तीन दिन से बटालियन क्षेत्र में नाग -नागिन होने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया तो एक सांप को पकड़ लिया। वहीं दूसरा भाग गया था। फिर पकड़ लिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!