आगरउज्जैनताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

आगर रोड पर उज्जैनिया, बकानिया फंटे पर आंधी से ढहा यात्री प्रतीक्षालय

उज्जैन, 2 जुलाई 2024: आगर रोड पर स्थित उज्जैनिया, बकानिया फंटे पर यात्री प्रतीक्षालय तेज आंधी के कारण ढह गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही नए प्रतीक्षालय के निर्माण की मांग की है, ताकि आने वाले बारिश के मौसम में उन्हें सुविधा मिल सके।

पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने अपने कार्यकाल के दौरान इस प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया था। यह प्रतीक्षालय कई गांवों के लोगों के लिए महत्वपूर्ण था, जहां वे बसों और अन्य वाहनों का इंतजार करते थे। लगभग 20 दिन पहले आई तेज आंधी के कारण प्रतीक्षालय पीछे के खेत में गिर गया। यदि यह अगले हिस्से में गिरता, तो जनहानि हो सकती थी। प्रतीक्षालय के गिरने के बाद से यहां पर बस आदि का इंतजार करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, और पहले के वर्षों में इस मौसम में प्रतीक्षालय ग्रामीणों के लिए आश्रय स्थल का काम करता था। इसके अलावा, गर्मी के मौसम में यह धूप से भी बचाव करता था। अब, ग्रामीणों को बिना किसी आश्रय के खुले में खड़ा होना पड़ रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि शीघ्र ही नए प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाए, ताकि उन्हें आने वाले दिनों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!